थानों और चौकी में बरसे रंग गुलाल,पुलिस ने खेली होली

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय  (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।शहर में कल शांति के साथ होली संपन्न कराने के बाद जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली उसी के क्रम में आज पनकी थाना के अंतर्गत पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जहां पर पुलिसकर्मियों ने डीजे पर थिरक कर होली इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल और रंग से सराबोर किया चाहे बड़े अधिकारी हो या फिर छोटे अधिकारी सबने एक साथ डीजे की धुन पर थिरक कर होली मनाते दिखे वही पुलिस पूरी तरह से रंग से सराबोर दिखा।चौकी प्रभारी पुष्पराज ने कहा कि होली न सिर्फ एक पर्व है,बल्कि एक समरसता का साधन भी है।यह सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाता है। सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से किसी जनपद में होली सकुशल हो गई।सहयोग करने वाले सभी नागरिक,मीडिया व पुलिस के जवान बधाई के पात्र हैं।एसआई सौरव प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करवाना पुलिस की पहल होती है।दरअसल यूपी पुलिस हमेशा होली और दूसरे त्योहारों पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में तैनात रहती है जिससे सिपाही और पुलिस के दूसरे अधिकारी अपने परिवार वालों के साथ त्यौहार नहीं मना पाते.यही कारण है कि होली के दूसरे दिन होली खेलने की यूपी पुलिस में प्रथा ही बन गई है.उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सौहार्द का है। इसे सभी को मिल जुलकर मनाना चाहिए यह भाईचारे का पर्व है।इस अवसर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर