खाकी ने दिखाई दरियादिली,बचाई राष्ट्रीय पक्षी की जान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय  (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।फतेहपुर।यूपी में पुलिस की वर्दी में एक बार फिर इंसानियत देखने को मिली.जिसमें फतेहपुर थाना बकेवर स्थित मुसाफा चौकी प्रभारी आलोक कुमार ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई।इस सराहनीय कार्य की जनपद भर में सराहना हो रही है।बकेवर थाना स्थित मुसाफा में राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल अवस्था में पड़े होने की जानकारी चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी को सूचना मिलने पर आनन फानन में अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पक्षी को उठाकर वन विभाग के टीम को सुपुर्द किया।यह कोई पहला मामला नही था कि चौकी प्रभारी ने ऐसे दरियादिली कानपुर में रहते हुए कर चुके हैं।पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि मोर को आवारा कुत्तों ने जख्मी कर दिया है।जिसका उपचार शुरू किया गया है। चार-पांच दिन बाद ही इसके चलने फिरने की संभावना है। तब तक इसको वन कर्मियों के संरक्षण में वन रेंज कार्यालय में रखा गया है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर