नरेंद्र दीक्षित को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष चुना गया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा चंदा ग्रीन्स रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के क्लब हाऊस में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया | जिसका प्रयोजन :
1. नयी कमेटी के चयन के लिए एक चुनाव समिति का गठन किया गया जिसके सदस्य अग्र लिखित हैं :
1. नरेंद्र दीक्षित (अध्यक्ष )
2. कृष्ण वीर सिंह
3. देवेश अग्रवाल
4. नीरज गर्ग
5. हरवेन्द्र सिकरवार
उपरोक्त चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित को सर्व सम्मति से चुना गया , चुनाव अधिकारी के रूप में अमरनाथ विद्या आश्रम की डायरेक्टर व पूर्व पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा होंगी ! चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष नरेन्द्र दीक्षित ने कहा यदि आवश्यक हुआ तो सदस्यों की संख्या बढ़ायी जा सकती है।
2. ठप्प हुई सुविधाओं को बहाल करना है।
3. मार्च 2024 तक मासिक खर्च कलैक्शन जमा कराना। अतः जिन लोगों ने अभी तक मार्च 2024 तक अपना पैसा नहीं दिया है वे अब शीघ्र जमा करने का कष्ट करें और सभी चन्दा ग्रीन वासियों से अनुरोध किया गया कि वे नयी कमेटी के चयन के लिए आगे आएं और चुनाव समिति का सहयोग करें । चुनाव की तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी :फोटो परिचय: चंदा ग्रीन रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी की आवश्यक बैठक करते हुए सदस्य गण ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा