राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,,, तहसील क्षेत्र के समस्त गांवों में परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज उनके उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज के आदेश अनुसार जिला बारा के संगत प्रेमियों द्वारा सभी गांव -गांव में जा कर शाकाहारी का प्रचार किया गया। जिला अध्यक्ष शरद नामदेव ने बताया कि
बाबा उमाकांत जी महाराज ने कहा है आगे भयंकर बीमारी आ रही है अगर बीमारियों से बचना चाहते हो तो शुद्ध शाकाहारी हो जाओ।अंडा ,मांस ,मछली शराब आदि को आप छोड़ दीजिए और शाकाहारी हो जाए इस मनुष्य शरीर मे परमात्मा को प्राप्त करने के लिए आप किसी भी तरह की गंदी चीजें नहीं डालें बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का आश्रमउज्जैन में है और वहां आगामी प्रोग्राम आठ नौ दस मार्च को होली का सत्संग वह नामदान होने जा रहा है सभी लोगों को वहां पर आने काआमंत्रण दिया गया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.