*वरिष्ठ नेता गयादीन सिंह भारती ने जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने की अपील*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा जनपद अंबेडकर नगर 55 लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में पूर्व प्रत्याशी लोकसभा वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर गयादीन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम पंचायत में युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाकर रितेश पांडे को प्रचंड बहुमत से विजई बनाने की अपील की डॉक्टर गयादीन सिंह भारती ने विधानसभा क्षेत्र टांडा के रामपुर कला आलमपुर धनोरा अमिया बबनपुर जर्नादनपुर बलिया जगदीशपुर सुल्तानपुर पिपरी सैदपुर जोत अवस्थी पकड़ी भोजपुर नारायणपुर भटौली पिपरी चंदौली बसावनपुर आलमपुर शेखपुरा धौरहरा गौरा गुर्जर बेलहरी ममरेजपुर इब्राहिमपुर कुसमा किशनपुर आदि दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र का सघन जनसंपर्क अभियान चला कर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रितेश पांडे के नेतृत्व में भारत देश एवं संपूर्ण समाज के समग्र विकास को अग्रसर करने के लिए पूर्ण बहुमत से मिशन 2024 को फतह कर तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की पुरजोर अपील की प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सभाजीत वर्मा राम भरत वर्मा राम प्रकाश वर्मा श्याम सुंदर यादव रामकुमार मौर्य केशव राम वर्मा जमाल अशरफ अरविंद कुमार सिंह अमिताभ कुमार मनीष कुमार सौरभ कनौजिया जितेंद्र कुमार शिवम अंकित कुमार हरिश्चंद्र मौर्य विद्यासागर चौरसिया आनंद कुमार साहू आदि लोग शामिल रहे हैं जन समर्थन में ग्रामीण क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित दिख रही है आगामी समय में मिशन 2024 फतह की तरफ तीव्र गति से अग्रसर है इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा बड़े जोश के साथ तीसरी बार मोदी सरकार को सार्थक करते हुए 2024 में पुनः मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की स्थापना के लिए दृढ़ संकल्प लिया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.