राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद भी सार्वजनिक भूमि जैसे तालाब,नाली,ऊसर, खलिहान,खाद गढ्ढा, आदि पर कब्जा करने का खेल ग्राम सभा कजपुरा में खेला जा रहा जिस पर न तो क्षेत्रीय लेखपाल और न ही किसी राजस्व कर्मचारी की नजर पड़ रही है जिससे ग्रामसभा कजपुरा के भूमाफियाओं का गिरोह सक्रियता के साथ सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे का अभियान जारी रखें है यहां तक कि कजपुरा गांव के भूमाफिया इतने दबंग है कि तहसीलदार जलालपुर के द्वारा किये आदेश को ही अमल में नहीं लाने दे रहे हैं जिसका भरपूर सहयोग राजस्व निरीक्षक एवं क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे कब्जा करने वाले भूमाफिया का किया जा रहा है।अभी 15 जनवरी 2024 को ही ग्राम कजपुरा में ही सार्वजनिक भूमि खलिहान गाटा संख्या 573 एवं खादगढ्ढा के भूमि पर हुए अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध तहसीलदार जलालपुर द्वारा अंतिम आदेश बेदखली का जारी करते हुए एक प्रति अंतिम आदेश की राजस्व निरीक्षक को भी भेजा गया पर आज तक राजस्व निरीक्षक एवं क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कोई पालन सार्वजनिक भूमि के अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध 15 जनवरी 2024 के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ जिसके बाद खलिहान की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा तहसील जलालपुर के द्वारा गांवसभा बनाम सभापति वाद संख्या 01316/2018 में हुए अंतरिम आदेश के अतिशीघ्र पालन हेतु ग्रामसभा कजपुरा निवासी नीरज ने दिनांक 13 अप्रैल 2024 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर आनलाईन शिकायत किया जिसका शिकायत संख्या 40017824008840 है जो अभी तहसीलदार जलालपुर राजस्व एवं आपदा के कार्यालय में लम्बित है इस तरह कजपुरा के भूमाफियाओं का गिरोह पूरी तरीके से सक्रियता के साथ सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को ढेंगा दिखाने का कार्य कर रहे हैं जिसमें राजस्व कर्मचारी, अधिकारी के सह पर ही यह खेल जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा गांव में खेला जा रहा है।औरजो व्यक्ति इन भूमाफियाओं गिरोह के किसी सदस्य के खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत करता है तो उसकी भी जमीन पर अवैध कब्जा करना प्रारम्भ कर देते हैं जिससे गांव के लोग इन भूमाफिया गिरोह से डरते हैं और सार्वजनिक भूमि तालाब, खलिहान,नाली,ग्रामसमाज,ऊसर, आदि खाते में दर्ज जमीनों पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत करने से डरते हैं जबकि राजस्व कर्मचारी को भी सार्वजनिक भूमि पर किये अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सम्पूर्ण रक्बे को सुरक्षित रखें । अब देखना है कि इस शिकायत के बाद भी सार्वजनिक भूमि खलिहान पर हुए अवैध कब्जे को भूमाफिया के कब्जे से बेदखल किया जाता है या मिल मिलाकर अवैध कब्जेदारों को संरक्षण दिया जाता है ।
You must be logged in to post a comment.