स्व0जी,पी,अग्रवाल के देवासन पर अधिवक्ता समाज ने किया शोक सभा का आयोजन

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

स्व0जी,पी,अग्रवाल का हुआ देवहासन,अधिवक्ता समाज को हुई अपूर्णिनीय क्षति, हुआ शोक सभा….

स्व0जी,पी,अग्रवाल ने वाराणसी कचहरी में सन 1954 से दीवानी के क्षेत्र में वकालत शुरू की आपका जन्म वाराणसी के ठठेरी बाजार में सन् 1929में हुआ।आप अपने जीवन के अंतिम समय तक बराबर कचहरी आते रहे इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण कचहरी नहीं आ रहे थे।उनके निधन का समाचार सुनते ही कचहरी में शोक की लहर दौड़ गयी वरिष्ठ अधिवक्ता के शोक में आज न्यायिक कार्य नहीं हुये।बार और बेंन्च ने आज जनपद न्यायाधीश श्री उमेश चन्द्र शर्मा की अध्यता मे जिला जज न्यायालयकक्ष मेे 3.30बजे बजे से शोक सभा आयोजित कर उनके ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की अन्त में जिला जज द्बारा शोक प्रस्ताव पास कर दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा विसर्जित किया गया।
शोक सभा में अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद, सतेंद्र राय, सतेंद्र सिन्हा,अशोक कुमार,विवेकानंद उपाध्याय,रजनीश अग्रवाल, सुनील रस्तोगी,बहादुर जी,संतोष सिंह जी धीरेंद्र शर्मा सुनील चौहान व न्यायिक अधिकारी गण एवं वरिष्ठ तथा कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला