राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के निर्देश पर छिपाबरोड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा आदेश अनुशार से आगामी पंचायत राज चुनावों की तैयारी को लेकर पंचायत समिति सदस्य के लिए सभी वर्डो प्रभारी नियुक्त किये। जीन उम्मीदवारों ने पंचायती राज चुनाव के लिए फार्म दीये उनमे से योग्य जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों के सर्वे कर ओर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी लेके प्रभारी छिपाबडोद पंचायत समिति के सभी 19 वर्डो की रिपोर्ट की गहनंता से जांच कर 20 मार्च तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवश्यक रूप से रिपोर्ट देंगे। सभी 19 वार्डों में नियुक्त किये प्रभारी इस प्रकार है। वार्ड नंबर1, द्वारका लाल पूर्व सरपंच ढोलम, महेन्द्र सुमन ,वार्ड नंबर 2, भंवर सिंह पवार सारथल ओमप्रकाश लोधा, वार्ड नंबर 3,रणजीत सिंह मालोनी जाकिर हुसैन, वार्ड नंबर 4, शब्बीर मंसुरी नगर अध्यक्ष,,रमेश लोधा, वार्ड नंबर 5,अंकित त्यागी,राजेन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 6,बाबु टाटू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष,मुहित गुफ्ता,भरत मीणा, वार्ड नंबर 7,राम करण मालव जिला परिषद सदस्य,वार्ड नंबर केदार लाल नागर,8,राम प्रसाद गुर्जर, रानु बना, वार्ड नंबर 9 मूलचंद्र शर्मा,मनोज जारवाल वार्ड नंबर 10, बालचन्द्र मालव पेंशन पटवारी इकराम भाई,वार्ड नंबर 11 गिर्राज कालखर,भवर लाल मेहता, 12,शोभागमंल नागर कुलदीप जैन,13,धनराज मीणा, माँगिलाल गुर्जर,वार्ड नंबर 14, परमानंद मीणा ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष,छोटु लाल नागर,15 ब्रजराज मीणा ढोलम,नरेंद्र गुर्जर,16,मेहफूज अली सय्यद पूर्व सरपंच , तौलाराम मीणा, 17 पसरमानंद मीणा कोहडी,रशीद भाई,,वार्ड नंबर 18, राधेश्याम कुमावत,सद्दीक भाई निमथूर,वार्ड नंबर 19 अनीस खान,मौहम्मद अज़हर,प्रधान सिंह भील, छिपाबडोद को नियुक्त किया गया है जो 20 मार्च के पहले वार्ड के सभी कार्यकर्ताओं से रायसुमारी कर जिताऊ प्रत्याशियों की रिपोर्ट ब्लॉक काँग्रेस कमेटी को देंगे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.