राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद (छीपाबडौद) बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर तथा उपनिदेशक (प्रशासन) एवं कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना (+2 स्तर) के आदेशा नुसार तथा प्रधानाचार्य सतीश कुमार गुप्ता के निर्देश पर इंटरनेशन वीमेन डे सप्ताह के अवसर पर विद्यालय में सेमिनार आयोजित की गयीं।एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी शंकर लाल नागर के अनुसार दिनांक 2 मार्च से 8 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत क्लास रूम लेक्चरर्स,वीमेन एम्पोवेर्मेंट रैलिज,वर्क शोंप डिबेट्स सेमिनार तथा कॉम्पिटिशन एंड कल्चरल प्रोग्रामस ओंन वीमेन एम्पावरमेंट का आयोजन किया जावेगा।एनएसएस सेवार्थियों द्वारा 8 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जावेगा।नागर के अनुसार बुधवार को सेवार्थियों द्वारा आयोजित सेमिनार में पूर्व कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता आत्माराम रैगर तथा वरिष्ठ अध्यापक नवल कुमार मीणा सहित कक्षा 11 वीं की सेवार्थी गिरजा मीणा,योगेश लववंशी निशा बैरवा मनभर मनीषा निशा मीणा नें महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किये।आयोजित सेमिनार में 50 से अधिक सेवार्थी छात्र छात्राओं नें भाग लिया।समापन पर कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर नें सेवार्थियों से कहा कि राज्य और केंद्र सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कृत संकल्प है आपको इसके लिए शिक्षित होकर कानूनी दायरे में जागृत होने की जरूरत है।नागर ने सेमिनार में भागीदारी निभाने के लिए सबका आभार जताया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.