कन्नौज ब्रेकिंग –

सपा के पूर्व मंत्री ने सपा के पक्ष में वोटिंग करने को दिलाई अनोखी शपथ।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) कन्नौज पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने सिर पर जूता चप्पल की गठरी रख दिलायी शपथ।

कश्यप समाज की महापंचायत लगा समाज के लोगों को दिलायी शपथ।

पंचायत में मौजूद भीड़ के जूते चप्पल सिर पर रखे।

सिर पर जूते चप्पल रख दिलायी सपा को वोट देने की कसम।

पूर्व मंत्री के इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ।

तिर्वा के फगुहा कट पर लगी कश्यप समाज की महापंचायत।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे कन्नौज उत्तर प्रदेश भारत