राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर पानी की किल्लत बढ़ेगी ऐसे में दूरदराज इलाकों में पानी भारी समस्यायों से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हरनावदा शाहजी कस्बा क्षेत्र में गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही पेयजल संकट गहराने लगा है। कस्बे के निकट ग्राम पंचायत क्षेत्र के सागर खोह में सरकारी कुएं में पर्याप्त पानी नहीं होने पर ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। सालर खोह निवासी चंद्रमोहन लववंशी ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा बनाए गए कुएं में पानी की कमी आने से पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दूसरी ओर पेयजल स्रोत हैंडपंप कुए बावड़ी समेत अन्य संसाधनों में पानी का स्तर कम होने से ग्रामीणो को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।हरनावादाशाहजी कस्बे मे भी जलस्रोतो की साल सम्भाल नही होने से गर्मी के बढने पर परेशानी होना पडे़गा।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.