तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो लोंगो का रौंदा।। वाइक चालक को मौके पर मौत सवार बुरी तरह घायल जिला अस्पताल रैफर

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) घुवारा/रायबरेली/सादी के कार्ड बाटने घर निकले दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए है दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे है। नगर घुवारा के प्यासी पेट्रोल पंप के पास दोपहर के समय टीकमगढ़ से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए थे।
मोटरसाकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल पर सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आपको बता दे कि टीकमगढ़ से जबलपुर जाने बाली यात्री बस ओरछा ट्रांसपोर्ट कम्पनी की MP36P1155 जबलपुर जा रही थी और मोटरसाइकिल सवार अपनी हीरो कम्पनी की डीलक्स MP16MK6211से जीवन पिता भूपत रैकबार 23 बर्ष ,संतोष पिता राममिलन रैकबार निवासी खटोरा थाना बंडा जिला सागर दोनों चचेरे भाई है जो शादी के कार्ड बांटने घर से निकले थे शादी के कार्ड म्रतक जीवन और उसके चचेरे भाई संतोष ने पहले मामा के यहां ग्राम दलीपुर में दिए इसके बाद दोनों नारायणपुर जिला टीकमगढ़ के लिए रवाना हुए थे लेकिन घुवारा में प्यासी पेट्रोल पम्प के पास यह घटना घटित हो गई।
और मोटरसाइकल म्रतक जीवन रैकबार चला रहा था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है और सवार संतोष रैकबार बुरी तरह घायल हो जाने से 108 की मदद से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
यात्री वस का चालक मौके से फरार हो गया और कंडक्टर इरफान को पुलिस ने अपनी रिहासत में ले लिया है।
और वस को पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करवा दिया है।

यह घटना यहां पर पहली नही है यहां हर पन्द्रह दिनों के अंदर एक नया एक बड़ी घटनाएं घटित होती रहती है यहां पर करीबन यह घटना 37वी घटना यह घटित हुई है।
फिर भी स्थानीय प्रशासन को कोई फिक्र नही है।

स्थानीय लोंगो का कहना है कि अगर इस यरीये मे स्पीड ब्रेकर स्थानीय प्रशासन बनवा देता है तो हो सकता है कि सड़क दुर्घटना में मंदी आ सकती है ।

इनका कहना ।।
इस घटना की जानकारी लगी तो तत्काल अपने हमराही बल के साथ मौके पर पहुचा और घायल को 108 की मदद से इलाज हेतु भेजा गया साथ ही म्रतक के शव का स्थल पंचनामा बनाया गया मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली