खरी – खरी( पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह मौर्य) लोकसभा चुनावी विसात….
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली में लोकसभा कौन जीतेगा यह तो सबको पता है लेकिन सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ( चूंकि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का राष्ट्रीय पदाधिकारी होने के नाते कह सकता हूं कि श्री राहुल गांधी जी की बिजय सुनिश्चित है ) राहुल गांधी जी अभी अपने प्रतिद्वंदी से 21 हैं क्योंकि एक पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार से होने के नाते वे रायबरेली की जनता के दिलों पर राज करना चाहते हैं वे स्वयं या उनका परिवार कभी रायबरेली की जनता की जमीनों पर नाजायज कब्जा न स्वयं करने का और ना किसी को कराने का प्रयास किया है और ना ही किसी के साथ कोई भेदभाव किया है। जो भी उनसे या उनके परिवार से किसी भी प्रकार की मदद मांगा तो उनके परिवार ने हर संभव मदद किया है। श्रीमती सोनिया गांधी सांसद की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि श्री के एल शर्मा द्वारा बराबर जनता के बीच में भागीदारी की जाती रही है और हर संभव मदद भी करते रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा आम लोगों की मदद के लिए और अपने समर्थकों के लिए किया गया प्रयास किसी से छुपा नहीं है। श्री सिंह द्वारा जिले में घूम-घूम कर अपने समर्थकों की खुलकर वकालत और मदद करते रहे हैं और बराबर उनकी मदद करने के लिए अधिकारियों पर भी दबाव बनाते रहे हैं फिर भी रायबरेली में जो लोग श्री सिंह को बांस की पुलई पर चढ़ाए हैं वह भी अंदर खाने किधर जाएंगे इसका भी भरोसा नहीं है।भारतीय जनता पार्टी की इकलौती विधायक और कुछ बहुत ही सम्मानित कद्दावर नेता गणों का चुप्पी साधना क्या गुल खिलाएगा यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा। श्री सिंह के साथ कौन-कौन वर्ग नहीं रहेगा यह तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा कोई कुछ भी कह ले लेकिन हकीकत यही है कि इस बार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर अंबेडकरवादी विचारधारा से वास्ता रखने वाले सभी सम्मानित साथी और मौर्या, यादव ,दलित और मुस्लिम इकट्ठा होकर ज्यादा संख्या में कांग्रेस प्रत्याशी श्री राहुल गांधी जी के साथ जाएगा एवं अन्य पिछड़े दलित अन्य वर्ग भी राहुल गांधी जी के साथ जाने की तैयारी किए हैं। और जो लोग ककून की तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बांस की पुतली पर चढ़ाकर अभी से फाइनल जीता दिए हैं वे मतगणना के दिन मोबाइल स्विच ऑफ कर सो जाएंगे।और अंतिम में आंकड़े यही कह रहे हैं कि 5 लाख नहीं तो एक से चार लाख के बीच का अंतर जरूर होगा। हकीकत से इनकार नहीं किया जा सकता। यह रुझान आने वाले लोकसभा चुनाव का 4 जून को पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय समाज शोषित पार्टी के पदाधिकारी श्री शत्रुघ्न सिंह मौर्य और जनता जनार्दन का रुझान बताया जा रहा है
रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.