*लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आये युवा*

*लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आये युवा*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर रजत पब्लिक स्कूल इंटर कालेज औलियापुर द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे विद्यालय के शिक्षकगण घर घर जाकर राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील किया चाहे नर हो या नारी, मतदान है हम सब की जिम्मेदारी,आओ मिलकर अलख जलाए , राष्ट्र हित मे मतदान कराए विधालय के प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा ने कहा कि हम आज के युवा तरूणायी से यह अपील करतें हैं कि आप बढ़ चढ़ कर आगे आए और देश हित में शत प्रतिशत मतदान करें क्योंकि नव युवा ही भारत का भविष्य है अभियान में मुख्य रूप से श्याम गुप्ता, अरविंद पाण्डेय,अनुपम,पूनम,पूजा, माधुरी,बबिता,उपासना,साक्षी,तनु,अमृता,श्रेया,विनिता व शिवम राणा तहसील संयोजक एबीवीपी अकबरपुर तथा विद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर