उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। शिवसेना (शिन्दे गुट) के उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के शिवसेना जिलाध्यक्ष विक्रम प्रताप से गुरुवार को नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है।नरेंद्र मोदी को बुजुर्ग लोग बेटे के रूप में युवा अपने भविष्य को देखते हुए प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेंगे। सदर प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह व मछलीशहर से बीपी सरोज काफी ज्यादा वोटों से जीतकर देश की सबसे बड़ी सदन में जाएंगे। यही वो सांसद है जिन्होंने 370 हटाने के लिए 370 सांसदों ने हस्ताक्षर करके जो भारत माता के पैरों में बेड़ी जकड़ी गयी थी उसको हटाने का काम किया। जब कृपा शंकर सिंह कांग्रेस में थे तो उनकी विचार धारा अलग थी। भाजपा में आने के बाद उनकी विचारधारा बदल गयी है। जब धारा 370 हटा उसी से प्रेरित होकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया और राष्ट्र के हित मे भाजपा के साथ आये। कृपा शंकर सिंह के अंदर राष्ट्र की विचार धारा चल रही है। जीतने के बाद अधिक से अधिक समय देंगे भले ही कर्मभूमि मुंबई रही हो लेकिन जन्मभूमि तो जन्मभूमि ही है। इतने बड़े पद पर रहने के बाद भी जौनपुर के लिए उन्होंने सोचा और काम भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मभूमि गुजरात रही लेकिन कर्मभूमि बनारस है । कब कर्मभूमि जन्मभूमि में बदल जायेगा पता ही नही चलेगा। भूमि की लड़ाई को हमने अभी जीता है, 500 वर्षो से चल रहे रामलला को हमने स्थापित किया है और आगे भी क्षेत्र का चौतरफा विकास करते रहेंगे।
You must be logged in to post a comment.