उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।विश्व हिंदू परिषद जिला सत्संग प्रमुख स्वामी श्याम जी महाराज के नेतृत्व में मल्हनी बाजार में पदयात्रा निकलकर बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील की गई। स्वामी श्याम जी महाराज ने कहा कि वर्षों बाद रामलाल अयोध्या में विराजमान हुए हैं ।यह कार्य सिर्फ भारतीय जनता पार्टी व शीर्ष नेतृत्व के संघर्षों की वजह से हुआ है। इस सरकार में धार्मिक स्थलों को सजाने व संवारने का काम किया गया है ।वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार में तो राम भक्तों पर सिर्फ गोलियां चलवाई गई थी ।ये काशी व अयोध्या में हमलें के आरोपी का मुकदमा वापस लेते हैं ऐसे लोग यदि सत्ता में आते हैं तो गुंडों व माफियाओं का मनोबल बढ जाता है।इसलिए मेरा वोट राष्ट्रीय हित व हिंदू राष्ट्र बनाने वाले पार्टी को समर्पित रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान अवश्य करें। इस मौके पर संगठन मंत्री विकास ,जिला मंत्री सुनील मौर्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.