उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) वाराणसी
वाराणसी।लोकसभा वाराणसी में अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के नेताओ ने समाज के लोगों से जनसंपर्क कर बनारस को मोदी मय बनाने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं।भाजपा महानगर उपाध्यक्ष व अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रभारी एड.अशोक कुमार जाटव ने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के राष्ट्रीय नेता लाल सिंह आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,प्रदेश अध्यक्षद्वय रामचन्द्र कन्नौजिया,संजय गौड़,अनूप बाल्मीकि,अमित बाल्मीकि प्रदेश मंत्री,आगरा महापौर हेमलता दिवाकर,विधायकगण बम्बालाल दिवाकर,राहुल सोनकर बच्चा,सुरेश पासी,कृष्णा पासवान,सहित कई बड़े नेता आकर पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं वही आज केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दक्षिणी विधानसभा के जनसंपर्क करने के बाद दारानगर में बस्ती चौपाल लगाकर मोदी के द्वारा किये गए कार्यों को बताया साथ ही 1 जून को मत देकर दस लाख पार से जिताने के लिए अपील किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजू गौड़,धनन्जय कश्यप,रवीं खरवार,सिद्धनाथ गौड़,धर्मेश गौड़,सत्यार्थ भारती रिंकू सिद्धार्थ सिंह,तिरुपति मिश्र,लालू झा,कुलदीप गौड़,टिंकू अरोड़ा, सुनील सोनकर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.