अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में जून के महीने में एक सप्ताह के लिए समर कैंप लग रहा है। . गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की टिप्स दी जाएगी.उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय में गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं. छुट्टियों में विभाग ने जून के पहले हफ्ते में समर कैंप के आयोजन की बात कही है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस समर कैंप में विद्यार्थियों को प्राकृतिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा और उन्हें पौधारोपण को लेकर जागरूक किया जाएगा।वहीं इस आदेश के बाद शिक्षकों में छुट्टियों में विद्यालय खोले जाने को लेकर काफी नाराजगी थी देखी जा रही है।एक शिक्षक वर्ग का कहना है कि इतनी गर्मी में छात्रों को टूर या गतिविधियां कराना संभव नहीं है। वहीं कई शिक्षक बाहर जाने के लिए अपना रिजर्वेशन तक करा चुके हैं . कुछ शिक्षकों का कहना है कि विभाग को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।
You must be logged in to post a comment.