आपस में टकरा रहा डबल इंजन, 400 पार वाले जीरो होने जा रहे हैः अखिलेश यादव।
सपा प्रत्याशी डा. एसपी सिंह पटेल के लिए मांगा वोट, विपक्ष पर साधा निशाना।
कहा -140 सीट के लिए भी तरसा देगी भारत देश की 140 करोड़ जनता।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ( दैनिक कर्म भूमि टी वी) प्रतापगढ़।समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जीआईसी में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने दूर-दूर से आए समर्थकों, कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।Akhilesh Yadav ने कहा, यह जो आपका जनसैलाब है, वह बता रहा है कि यहां से इंडी गठबंधन प्रत्याशी डा. एसपी सिंह पटेल रिकार्ड मतों से जीतकर लोकसभा जा रहे हैं। चुटकी लेते हुए कहा, इधर, थोड़ा चुनावी मौसम भी बदलता जा रहा है। क्लेइमेट चेंज की तरह यहां का जनसैलाब बता रहा है कि जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे, अब वह 400 हारने जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा, उन्हे 400 पार का मतलब अब समझ में आया। 400 पार का मतलब 543 में 400 घटाकर जितनी सीटें
बचती हैं, उतनी हीसीटों पर भाजपा सिमटने जा रही है। देश की 140 करोड़ की जनता भाजपा को 140 सीट के लिए तरसा देगी। जैसे-जैसे चुनाव बीत रहा है, हर चरण में मतदाताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। सातवें चरण में जनता का उत्साह भी सातवें आसमान पर होगा। सत्ताधारी दल की बीते दस साल में हर बात झूठी निकली। वादे झूठे निकले। इन्हे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। कांग्रेस और सपा एक और एक मिलकर 11 हो गई है, तभी दिल्ली और लखनऊ का इंजन आपस में टकरा रहा है। अब अब 400 पार वाले जीरो होने जा रहे हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया और लागत बढ़ा दी। खाद-बीज, पानी की किल्लत से किसान जूझ रहा है। बीजेपी ने किसानों को नैनो यूरिया खरीदने के लिए मजबूर किया। अब दिल्ली वालों ने अपना सामान बांध लिया है। वह जानते हैं दिल्ली में कोई बचने वाला नहीं। बदलाव की हवा चल रही है। इस बर जनता भी हिसाब किताब करने जा रही है। युवाओं की नब्ज पर हाथ रखते हुए कहा, इस सरकार में जो भी परीक्षाएं हुईं, सभी का पेपर लीक हो गया और जब नौजवान घर लौटा तो परीक्षा रद्द हो गई है। यह परीक्षाएं रद्द नहीं हुई, सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक कराए, ताकि नौजवानों को नौकरी न देनी पड़ जाए। जो परीक्षा रद्द
हुई, उससे 60 लाख बच्चे नौकरी से दूर हो गए। यही नौजवान भाजपा की सीटें और वोट कम करने जा रहे हैं। मौजूदा सरकार ने बेरोजगार युवाओं का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया। पिछले दस वर्ष में नौकरी मिली न रोजगार। लोगों को फौज में नौकरी का सहारा था, लेकिन अग्निवीर योजना के नाम पर फौज की नौकरी पांच साल की कर दी। इंडी गठबंधन को यह स्वीकार नहीं है।Akhilesh Yadav ने कहा, जैसे ही इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी, 30 लाख रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, साथ ही अग्निवीर योजना को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की ओर इशारा करते हुए कहा, आप लोग भी सचेत रहिएगा, कहीं आपकी भी नौकरी तीन साल की न कर दी जाए।
सरकारी विभागों में नौकरियां संविदा पर दी जा रही हैं। भाजपा सरकार ने हवाईजहाज, एयरपोर्ट, ट्रेन और स्टेशन भी बेच दिया। महंगाई तो बढ़ाई ही, किसानों को मिलने वाली खाद की बोरी में पांच किलो खाद कम हो गई। बाइक भी महंगी हो गई। बाजार में दवा लेने जाते हैं तो बुखार की दवा महंगी कर दी। दवाओं का आकार छोटा हो गया।पहले 500 एमजी की दवा से बुखार ठीक हो जाता था, अब 650 एमजी की दवा खानी पड़ रही है। कोरोना काल में हम सभी को हम सभी वैक्सीन लगवा दी गई, अब उसी वैक्सीन से जान का खतरा उत्पन्न हो गया है।सपा-कांग्रेस संग दिखा जनसत्ता दल का झंडासपा मुखिया नेसपा सरकार में चलाई जा रही योजनाओं लैपटाप, टैबलेट, एंबुलेंस का भी जिक्र किया। जनसभा को अखिलेश के अलावा अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। संचालन विधायक आरके वर्मा ने किया। मंच पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, रामपुर खास विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना, कांति सिंह, रामचंद्र पटेल, मुन्ना यादव, अजय सिंह यादव, मकुंद तिवारी, अब्दुल कादिर जिलानी, गुलफाम, शक्ति सिंह,संजय पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस जनसभा में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के साथ-साथ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी लोकतांत्रिक जनसत्तादल का भी झंडा व गमछा देखने को मिला। तमाम लोग जनसत्ता दल का झंडा उठाए मैदान में डटे रहे।
रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव पत्रकार
दैनिक कर्म भूमि टी वी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
You must be logged in to post a comment.