जिला मथुरा उत्तर प्रदेश की मृत्यु शोक व्यक्त करते हुए विनोद दीक्षित ने प्रधानमंत्री से की शिकायत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबगत कराया मामला बहुत गंभीर है भ्रष्टाचार से लड़ते-लड़ते एक बुजुर्ग देशभक्ति में अपनी जान गंवा दी लेकिन नहीं हुई आज तक कोई कार्रवाई कृपया जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें ।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया की मथुरा जनपद निवासी देवकीनंदन शर्मा निवासी गांव शंकरगढी तहसील मांट जिला मथुरा उत्तर प्रदेश से सरकारी विभागों में फेले भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले 13 वर्षों से मुहिम चला रहे थे जिसको लेकर समय समय पर शिकायतों के साथ पदयात्रा, आमरण अनशन करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई लगातार पिछले चार महीन आमरण अनशन पर होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई लेकिन दिनांक 12 /6/2024 भ्रष्टाचार से लड़ते लड़ते उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए  | हम भ्रष्टाचार से लड़ने की तो बात करते हैं लेकिन जब भ्रष्टाचार को उजागर कोई करता है तो उसका ना प्रदेश सरकार साथ देती है ना ही केंद्र सरकार ऐसे में आम आदमी जाए तो जाए कहां इसलिए आपसे मैं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित मांग करता हूं एक देशभक्त की शहादत व्यर्थ न जाए और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आपके द्वारा जांच करवाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को कार्रवाई के लिए निर्देशित करें  | फोटो  देवकीनंदन शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता ।

 

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा