*सार्वजनिक भूमि खलिहान पर अवैध कब्जे के की खबर चलाने पर पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी*

*सार्वजनिक भूमि खलिहान पर अवैध कब्जे के की खबर चलाने पर पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर


अम्बेडकर नगर सिपाही राम नरेश भारद्वाज जो कि सिपाही है फिर भी वह अपने आप को सम्मनपुर थानाध्यक्ष समझते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण पत्रकार के साथ हुई घटना दिनाँक 15/06/2024 ग्राम कजपुरा के प्रियांशु उर्फ बंटी पत्रकार को विपक्षी सभापति,संदीप, हरिश्चन्द्र, रमेश चंद्र व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलाम अब्बास उर्फ आफताब से मिल मिलाकर अनैतिक लाभ लेकर पीड़ित पत्रकार प्रियांशु उर्फ बंटी को थाने में बैठा लिया गया जिसके बाद छोड़ने के लिए पत्रकार के माता से सिपाही राम नरेश भारद्वाज ने मांगे 5000 रुपये*

*पत्रकार का परिवार असुरक्षित थाना सम्मनपुर को है देवरिया और जौनपुर जैसी घटना का इन्तजार*

*आखिर ऐसा क्या होता है लाभ जो कि थाना सम्मनपुर की पुलिस कजपुरा के दबंग भूमाफियाओं के संरक्षण में करती हैं काम*

अम्बेडकर नगर थाना सम्मनपुर क्षेत्र ग्राम कजपुरा का है मामला पत्रकार प्रियांशु उर्फ बंटी सिंह व उनकी माता अमला को भूमाफियाओं के गैंग द्वारा पीटा गया क्योकि भूमाफियाओं के खिलाफ सार्वजनिक भूमि खलिहान पर अवैध कब्जे के संबंध में चलाया था खबर जिसके बाद आये दिन मिलती थी जान से मारने की धमकी ,अवैध कब्जेदार उसी खबर को लेकर दिनाँक 15/06/2024 को सुबह लगभग 6 बजे पत्रकार प्रियांशु उर्फ बंटी के घर में घुसकर दहशत का माहौल बनाकर अपने अपने हाथ मे लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से लैस होकर विपक्षीगण सभापति, गुड़िया, रीता,तारा, संदीप हरिश्चंद्र, रमेशचंद्र पत्रकार व पत्रकार की माता जी को मारे पिटे व भद्दी भद्दी माँ बहन गालियां दिए मार पीट से काफी गंभीर चोटें आई है स्थानीय थाने में तहरीर दिए तो थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षो पर 151 का चलान करने का आदेश दिया परंतु वर्तमान पुलिस राम नरेश भारद्वाज ने विपक्षीगण से अनैतिक रूप से लेंन देन करके विपक्षीगण को भगा दिया और पत्रकार के खिलाफ एक पक्षीय 151 का चालान किया गया और थाने पर रोककर प्रताड़ित किया जो कि पत्रकार व पत्रकार के माता जी को गंभीर चोट आई है लेकिन उसका कोई मेडिकल नही न तो FIR दर्ज हुआ
पत्रकार को गिरफ्त में लेकर राम नरेश भारद्वाज ने पत्रकार के माता अमला से 5000 रुपये का डिमांड किया की 5000 दे दो हम छोड़ देंगे नही दो जेल भेज देंगे सम्मनपुर थाना के सिपाही राम नरेश भारद्वाज मुख्यमंत्री के आदेश को ताख पर रखकर विपक्षीगण के प्रभाव में पत्रकार व पत्रकार का पूरा परिवार डरा व सहमा है कि कही जौनपुर के पत्रकार आशतोष श्रीवास्तव वाली घटना पत्रकार प्रियांशु उर्फ बंटी के साथ न हो जाए सम्मनपुर थाना अंतर्गत पत्रकार को नही बक्सा जा रहा है तथा सिपाही राम नरेश भारद्वाज का आम जनता के साथ कैसी रवैया कर सकता है सिपाही राम नरेश भारद्वाज के खिलाफ कई बार शिकायत हुआ लेकिन विभागीय होने का फायदा उठाते हैं ग्राम कजपुरा में दबंग भूमाफियाओं को संरक्षण देती है पुलिस और 112 वालो का दलालों से चलती है रोजी रोटी
थाना सम्मनपुर पुलिस की दलालों से चलती है रोजी रोटी जो विरोध करता है थाना सम्मनपुर की पुलिस उसके साथ अपनाती है गुंडागर्दी रवैया और धमकी देती है कि फर्जी मुकदमे में फसाकर जेल भेज देंगे सारी पत्रकारिता भूल जाओगे।