*अटल भवन में जिला पदाधिकारियों और मण्डल अध्यक्ष की बैठक हुई सम्पन्न*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर ÷ भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा चुनाव के बाद फिर से अपने कार्य और कार्यक्रम को शुरू कर दिया है।प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रेषित कार्यक्रमों के कुशल संचालन और क्रियान्वयन हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में जिला पदाधिकारियों और मण्डल अध्यक्ष की बैठक सम्पन्न हुई।
भाजपा जिला कार्यालय पर संपन्न बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए 21 जून को विश्व योग दिवस कार्यक्रम को प्रत्येक मण्डल में बड़े पैमाने पर व्यवस्थित कराया जाना चाहिए।23 जून को भाजपा के मनीषी डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की बलिदान दिवस को प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाने एवम जिला क्वर्यालय पर गोष्ठी और 23 जून से 6 जुलाई तक एक बृछ मां के नाम लगाने का कार्यक्रम।25 जून को कांग्रेस सरकार द्वारा लागू किए गए आपातकाल की विभीषिका पर भाजपा जिला कार्यालय पर गोष्ठी किया जायेगा। कहा कि राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता ही उसकी पूंजी होते हैं। भाजपा के सभी कार्यक्रमों में पुराने और नए कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित किया जाना हम सभी का दायित्व है। कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लागू कर देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत नेताओं को ढूंढ ढूंढ कर जेलों में बंद कर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की दमनकारी नीतियों के तहत लोगों को भीषण यातनाएं दे कर आवाज को दबाया था। उस समय की इतिहास को पढ़कर रूह कांप जाती है। कहा कि 30 जन को मोदी के तीसरी कार्यकाल की प्रथम मन की बात कार्यक्रम को जनपद की सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में सुनी जाए ऐसे योजना रचना पर अभी से कार्य शुरू कर दिया जाना चाहिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि जनपद वासियों की समस्याओं पर नजर रखते हुए उसके निदान हेतु प्रशासन को गंभीरता से अवगत करवा कर उसका शीघ्र निराकरण कराएं।
बैठक में मुख्य रूप से डाक्टर रजनीश सिंह,विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव, दिलीप पटेल देव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,संजय सिंह,विनय पाण्डेय,दीपक तिवारी,पंकज वर्मा,सुनील पासवान, मनीष मिश्र,शाश्वत मिश्र,बजरंगी पाठक,दिनेश पाण्डेय,अमित पाण्डेय,धीरेंद्र प्रताप सिंह,सतपाल पटेल,अंशुमान सिंह,आनंद जायसवाल,रघु नंदन राजभर,आनंद श्रीवास्तव,शिव पूजन राजभर,शशि द्विवेदी,पंकज प्रजापति,देवेश मिश्र, अनिल वर्मा,अमरजीत मौर्य,सुभाष वर्मा,दिलीप तिवारी,कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.