अघोषित बिजली कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री से शिकायत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा जनपद अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने विधुत विभाग की कार्यप्रणाली की प्रदेश के मुख्यमंत्री से की शिकायत , शिकायत में कहा गया है कि मथुरा जनपद में बेताशा विद्युत कटौती की जा रही है ना कोई आने का समय ना कोई जाने का समय है आती काम है जाती जायदा मनमाने तरीके से मथुरा में बिजली दी जा रही है जिससे मथुरा ब्रज क्षेत्र के साथ पूरे विश्व में प्रदेश सरकार की हो रही है छवि खराब, विभाग के कर्मचारी बिजली घरों पर रात के समय में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे हैं जब आम जनता के लोग फोन से संपर्क करते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं । अपनी समस्या को लेकर आम आदमी बिजली घर पहुंचता है तो वहां पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और संतोष जनक जवाब नहीं मिलता है ऐसे में आम आदमी के पास आंदोलन शिव दूसरा कोई रास्ता नहीं बचता है । इसलिए हमारी समिति बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर जनता के साथ करेंगी आन्दोलन । फोटो परिचय : विधुत विभाग की मुख्यमंत्री शिकायत करते बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा