ब्रेकिंग न्यूज़ बाराबंकी

IAS अफसर की गाड़ी पर लगी पुलिस ने बत्ती उतरवाई तो होना पड़ा लाइन हाजिर

 

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) बाराबंकी बाराबंकी ज़िले में ड्यूटी से लौट रही IAS अफ़सर की गाड़ी बीच बाज़ार में रोककर पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा दिया, पुलिस जब IAS अफ़सर की बत्ती उतार रही थी तब उसमें बैठी IAS दिव्या सिंह ज्वाइंट_मैजिस्ट्रेट बाराबंकी के रूप में अपना परिचय दिया लेकिन पुलिस ने उनकी एक नही सुनी, घटना की जानकारी जब DM साहब को मिली तो वह बेहद नाराज़ हो गए और इसकी शिकायत पुलिस कप्तान से कर दी और अब सुनने में ये आ रहा है कि पुलिस कप्तान ने फौरन ही बत्ती उतारने वाले पुलिस अफसरों को लाइन हाज़िर कर दिया।

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे बाराबंकी उत्तर प्रदेश भारत