उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति क़ी महिला प्रकोष्ठ द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया पन्ना पोखर व अवधपुरी पुष्पांजलि के स्ट्रीट स्कूलों के बच्चों को फलों में आम व केले वितरित किये गये । ज़ब घरों में बच्चे अपनी गर्मी क़ी छुट्टी फलों के राजा आम का स्वाद लेकर बिता रहे हैं, वहीं ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी ने स्ट्रीट स्कूल के बच्चों को भी आम पार्टी के साथ मनवाने क़ी पहल क़ी । मौसमी फलो को पाकर इन बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी छलक आई । इसके साथ ही महिला टीम द्वारा बच्चों को फल और सब्जी खाने के फायदे बताकर बच्चों से आम व केले पर आधारित कविताएं भी सुनी गईं । इस आम पार्टी का आयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा द्वारा किया गया । समिति की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने कहा हमारी टीम समाज में अलग कार्यों के लिए हमेशा पहचानी जाती है इसलिए आज सभी महिलाओं ने मिलकर इस फलों के मौसम में आज स्ट्रीट स्कूल के बच्चों के बीच में महिला टीम पहुंची है इस तरह की प्रयास आगे भी जारी रहेंगे । संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा समिति की महिला टीम समाज में कर रही सराहनीय कार्य उन्होंने पूरी महिला टीम को बधाई देते भविष्य में भी ऐसे सुन्दर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
श्रीमती वंदना सक्सेना, ममता शर्मा, भारती शर्मा, पुलका रावत, प्रिन्सी सक्सेना, मोहित शर्मा, ब्रजेश भदौरिया आदि ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । फोटो परिचय: स्ट्रीट स्कूलों के बच्चों फल बांटते हुए बृज यातायात समिति की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा, वंदना शर्मा, वंदना सक्सेना अन्य ।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.