उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंतर्राष्ट्रीय 10 वें योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रज यातायात व पर्यावरण जनजागरूकता समिति परिवार ने रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के सामने मथुरा पार्क में योग शिविर का आयोजन किया । स्वस्थ राष्ट्रीय के निर्माण में अहम भूमिका निभाते आज योग दिवस पर महिला योग प्रकोष्ठ का किया गठन जिसमें सर्वप्रथम महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने महिला योग प्रकोष्ठ अध्यक्ष पारुल शर्मा को बनाया गया । ब्रज यातायात व पर्यावरण जनजागरूकता समिति की महिला योग प्रकोष्ठ अध्यक्ष पारुल शर्मा योग शिविर का सफल संचालन किया, जिसमें स्थानीय बच्चों, महिलाओं व वृद्धजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया । इस अवसर पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि ज़ब देश के बच्चे व महिलाएं स्वस्थ होंगे तभी स्वस्थ भारत का निर्माण सम्भव है । महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने महिला योग प्रकोष्ठ टीम की सफल संचालन के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को योग का नियमित अभ्यास करना होगा तभी राष्ट्रीय सशक्त व मजबूत बनेगा । नवनियुक्त महिला योगा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पारुल शर्मा ने कहा कि ज़ब महिलाएं किसी कार्य का बीड़ा उठाती हैं तो सफलता शत प्रतिशत प्राप्त होती है टीम के साथ इस योग शिविर को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है ।
योग शिविर में वंदना सक्सेना पुलका रावत, शिवानी चौधरी संतोष गर्ग के साथ स्थानीय महिलाएं और बच्चे रहे शामिल । :फोटो परिचय : पारुल शर्मा के संचालन में बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति द्वारा लगाए गए शिविर में महिलाएं बच्चे योग करते हुए ।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.