पुरानी पेंशन बहाली पर मुख्यमंत्री का किया आभार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कानपुर नगर इकाई ने राज्य मंत्री बाल एवं पुष्टाहार विभाग डॉ.प्रतिभा शुक्ला एवं विधायक महेश त्रिवेदी को प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा,जिलाध्यक्ष डॉ.रामकुमार त्रिपाठी,प्रदेश संयुत्त मंत्री डॉ.आशीष कुमार दीक्षित सहित लगभग दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने आभार पत्र तथा पुष्पगुच्छा देकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद किया।आज से प्रदेश भर में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के माध्यम से ट्विटर हैंडल पर यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय आदित्य नाथ योगी जी को आभार व्यक्त करने के अभियान से भी अवगत कराया। तथा पुरानी पेंशन से वंचित रह गये प्रदेश के अन्य सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की विनम्र अपील की। बताते चले पिछले 18 वर्षों से विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उन सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की मांग करता चला आ रहा था जिनकी नियुक्ति का विज्ञापन एक अप्रैल 2005 अर्थात नयी पेंशन के लागू होने से पूर्व का है। एसोशिएशन ने विगत सभी सरकारों के समक्ष प्रदेश के लगभग 46 हजार से अधिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग के लिए शांति पूर्ण धरना एवं प्रदर्शन जारी रखा साथ ही साथ योग्य वकीलों के पैनल जिसमें आर वेंकटरमणी जो वर्तमान में भारत सरकार के अटार्न जनरल है, के माध्यम से उच्च न्यायालय से सर्वोच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाया। माननीय न्यायालय ने पुरानी पेंशन का नीतिगत मामला होने के कारण गेंद प्रदेश सरकार के पाले में डाल दी थी।इसी पुरानी पेंशन को लेकर चले आ रहे आन्दोलन की माँग को पूरा करते हुए यशस्वी मुख्यमंत्री उत्त प्रदेश, माननीय योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल ने विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के मांग पत्र पर विचार कर पुरानी पेंशन के सेन्ट्रल मेमोरेंडम के अनुरूप प्रदेश में भी एक अप्रैल 2005 से पूर्व जारी विज्ञप्ति के आधार पर चयनित शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए प्रस्ताव पारित कर पुरानी पेंशन से आच्छादित कर दिया है।इस मौके पर डॉ.प्रगति रघु सक्सेना,मलय गुप्ता,देवेश उपाध्याय,प्रदीप शर्मा, सोनिया गुप्ता,पीताम्बर पाल,हनुमान प्रसाद,रवि मिश्रा,प्रीति तिवारी,पवन त्रिपाठी,देवेन्द्र साहू,दिनेश गुप्ता,अरविन्द पाल,अजय तिवारी,मनोज कश्यप आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर