राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जनपद के विकासखण्ड जहाँगीरगंज के खरूवांव में पंचायत भवन का लिंटर गिरने का मामला संज्ञान में आया हैं।हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे। इस भवन ने प्रधान और सचिव की पोल खोल दी। पंचायत घरों की रकम से प्रधान और सचिव खुद का विकास करने में लगे हैं।यही वजह है भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़े भवन का कहीं लिंटर गिर रहा तो कहीं बुनियाद खिसक रही है।यह आलम तब है जब पंचायत भवनों के निर्माण के दौरान जिम्मेदार भी खुद मौके पर जाकर निर्माण साम्रगी की गुणवत्ता परखते है।मानक ताक पर रखकर बनाये जा रहे इन भवनों के निर्माण कार्य में सीधे तौर पर खेल करके पैसे बचाने की कोशिश की जा रही है।फिलहाल,अफसर मामले की शिकायत मिलने पर जाँच कराने की बात करते हैं। यह घटना ने कई सरकारी निर्माण कार्य पर सवालिया निशान तो खड़े कर ही दिये है?
You must be logged in to post a comment.