*नशायुक्त अवैध मादक पदार्थ व जुआ एवं अवैध कारोबारियों पर होगी सख्त निगरानी- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार!!*
*राजस्व सम्बन्धित जमीनी विवाद को आपसी सुलह समझौता से किया जाएगा मामलों का निस्तारण- प्रदीप कुमार!!*
* उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) प्रतापगढ़:-* पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार_IPS के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर अमरनाथ गुप्ता के आदेशानुसार थानें पर आने वाली जनसमस्याओं को सुनाकर एवं प्राप्त जनशिकायतों को नियमानुसार समयबद्ध गुणवतापूर्ण थानें पर ही निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता होगी। बाघराय थाना के नवागत प्रभारी निरीक्षक ने थाना क्षेत्र के मीडिया बंधुओं के साथ परिचयात्मक बैठक किया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि पत्रकार शासन प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग होते है। इनके सहयोग के बिना किसी अच्छे कार्यो की पूर्णता नही हो सकती है। हम लोग आपसी समन्वय के साथ एक दूसरे का रचनात्मक सहयोग कर सकते है। हमारे द्वारा पत्रकारों के सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नही होने पाएगी। कुछ छोटे छोटे मामलों को आपसी वार्ता से भी सुलझाया जा सकता है। जरूरी नही है कि खबर बने। हमारा उद्देश्य आप सबके सहयोग से थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पनप रहे नशायुक्त जैसे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले व जुआ खेलने वाले एवं अवैध कारोबारियों पर होगी सख्त निगरानी। और एसी दशा में पायें जाने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। राजस्व सम्बन्धित जमीनी विवाद को आपसी सुलह समझौते से किया जाएगा मामलों का निस्तारण। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना ही हमारी प्राथमिकता है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी पत्रकारों से अच्छे कार्यो में सहयोग करने की अपेक्षा किया। पत्रकारों ने सामूहिक रूप से रचनात्मक सहयोग का अस्वाशन दिया। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव के ब्यूरो प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.