*हादसों को दावत दे रहा जर्जर खड़ंजा आमजन व राहगीरों का आवागमन बना दुष्कर*

हादसों को दावत दे रहा जर्जर खड़ंजा आमजन व राहगीरों का आवागमन बना दुष्कर

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

टांडा अंबेडकरनगर ग्राम पंचायत धौरहरा में स्थित बाबा मणिराम दास की कुटी से संपर्क मार्ग दक्षिण की तरफ जाने वाले खड़ंजा मार्ग की हालत जर्जर हो गई है। बरसात के दिनों में इस सड़क पर जलजमाव के कारण यह सड़क कई जगहों पर टूट गई है। जिससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इसमें सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि खड़ंजा युक्त सडक के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। बारिश होने पर खड़ंजा जगह-जगह जमीन में धंस गया है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर