पानी टंकी हादसे से पीड़ित लोगों की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आज मथुरा पानी टंकी हादसे से पीड़ितों की समस्याओं को लेकर मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात करते हुए लोगों की समस्याओं को नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपा । प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए पूर्व पार्षद तिलकवीर चौधरी ने पानी की टंकी गिरने से नगर आयुक्त लोगों को स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया बहुत सारे लोगों के मकान टूट गए हैं साथ ही घर के बाहर बनी सिड्डी और स्लैब के साथ नाली टूटने के बाद नालियों का पानी लोगों के घरों दोबारा से जा रहा है इसे दोबारा बड़ा हादसा हो सकता है साथ ही टंकी टूट जाने से पेयजल की समस्या वार्ड 47 में हो गई है इन समस्याओं को सुनते हुए नगर आयुक्त ने टीम को तुरंत घटनास्थल पर लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टीम को भेजने का अनुरोध किया । नगर आयुक्त ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में टीम को घटनास्थल पर जाने की बोला और प्रतिनिधि मंडल को बताया लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करने के लिए नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारीओं दिए निर्देश । पार्षद मुन्ना मलिक ने बताया घटना वाले दिन से ही सभी पार्षद बोर्ड की जनता के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हुए हैं कल प्रदेश कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर समाजवादी पार्टी का पहुंच रहा । प्रतिनिधि मंडल में पार्षद धर्मेश नौहवार, समाजसेवी विनोद दीक्षित, रवि चौधरी, आदि रहे शामिल फोटो परिचय: नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए तिलक वीर चौधरी, विनोद दीक्षित मुन्ना मलिक व अन्य ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा