*स्कूल का ताला तोड़कर चोर ले गए लाखों का सामान*

स्कूल का ताला तोड़कर चोर ले गए लाखों का सामान

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

टांडा अंबेडकर नगर स्थित ग्राम रामपुर कलां में आर ए वर्मा प्राइवेट आईटीआई स्कूल में चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया।सुबह जब विद्यालय के प्रबंधक वहां पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। कक्षों के ताले टूटे पड़े हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। बता दें कि इससे पहले भी चोरों ने इस स्कूल में चोरी की कोशिश की थी।चोर स्कूल के ताले तोड़कर चोर अंदर पहुंचे। इसके बाद वे प्रशिक्षण हेतु रखे विद्युत मोटर,अग्निशमन सिलिंडर और शिक्षण सामग्री, सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर सहित लाखों का सामान उठा ले गए।स्कूल के प्रबंधक ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर