कीचड़ में गिरते पड़ते घर पहुंचने में है मजबूर 6 परिवार
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर ग्राम पंचायत नसरुल्लाहपुर के मजरे जहीदपुरा के 6 परिवार मिट्टी/कीचड़ में गिरते पड़ते घर तक पहुंचने को हैं मजबूर ग्राम प्रधान इसी मजरे के होते हुए भी नहीं दे रहे हैं ध्यान, गांव के मुख्य मार्ग को आर सी सी होने की कारण खरंजे से लगभग 1 फुट से अधिक हो जाने के कारण उक्त परिवार के घर जाने वाले खड़ंजे पर गांव का पानी व मिट्टी भर जाने के कारण इन परिवारों का बिना कीचड़ में सने कोई निकल नहीं पा रहा है।बाइक गाड़ी भी निकलने में दिक्कत आ रही है।ग्राम प्रधान मजरे के होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं रहे हैं।इन परिवारों के लोग जल्द ही जिलाधिकारी महोदय अंबेडकरनगर से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.