उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष अभियान में चित्रकूट पुलिस ने 13 अभियुक्तों के कब्जे से 95 लीटर कच्ची तथा 111 क्वार्टर देशी शराब बरामद की।
*(i).* अजीत प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनके हमराही द्वारा कल्ला रोड से अभियुक्त अजय उर्फ पिंटू पटेल पुत्र जीरालाल पटेल निवासी रैपुरवामाफी थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट को 45 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(ii).* रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर तथा उनके हमराही द्वारा चौगलिया से अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल सोनकर निवासी चौगलिया सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(iii).* अजय कुमार यादव चौकी प्रभारी जिला कारागार तथा उनके हमराही द्वारा कसहाई से अभियुक्त लवकुश वर्मा पुत्र किशनपाल निवासी कुंजनपुरवा थाना कोतवाली कर्वी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(iv).* उ0नि0 शिवपूजन यादव थाना कोतवाली कर्वी तथा उनके हमराही द्वारा बनकट मोड़ से अभियुक्त राकेश आरख पुत्र भोला आरख निवासी चकजाफर थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(v).* उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना कोतवाली कर्वी तथा उनके हमराही द्वारा शोभासिंह का पुरवा से अभियुक्त चुन्नू वर्मा पुत्र माधव सिंह निवासी कुंजनपुरवा थाना कोतवाली कर्वी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(vi).* उ0नि0 दयाल दास थाना भरतकूप तथा उनके हमराही द्वारा अकबपुर मोड से अभियुक्त शिवप्रसाद पुत्र चुनकू यादव निवासी कस्बा व थाना बदौसा जनपद बांदा को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(vii).* वरि0उ0नि0 केसरी प्रसाद यादव थाना मऊ तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त अनिलेश कुमार पुत्र रामराज निवासी निबी रोड कस्बा व थाना मऊ को 15 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*(viii).* उ0नि0 देवेन्द्र ओझा थाना बरगढ़ तथा उनके हमराही द्वारा रैपुरा से मटियार जाने वाले रास्ते से अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी घूमन कला थाना डभौरा जनपद रीवा म0प्र0 को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(ix).* वरि0उ0नि0 अशोक कुमार निगम थाना मानिकपुर तथा उनके हमराही द्वारा डिग्री कालेज के पास से अभियुक्त राममिलन पुत्र दीनबन्धु निवासी चौकी पुरवा थाना मानिकपुर चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(x).* उ0नि0 सुधीर सिंह थाना राजापुर तथा उनके हमराही द्वारा खटवारा मोड़ से गोरेलाल पुत्र रामसजीवन निवासी चिल्लीमल थाना राजापुर चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(xi).* उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह थाना रैपुरा तथा उनके हमराही द्वारा रामपुर से अभियुक्त गुड्डन प्रसाद मिश्रा पुत्र शिवशम्भू प्रसाद निवासी बिसौंधा थाना रैपुरा चित्रकूट को 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(xii).* उ0नि0 राधेश्याम थाना मऊ तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त सुखीराम पुत्र ललऊ निवासी बम्बूरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 26 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(xiii).* उ0नि0 रज्जन राव थाना बहिलपुरवा तथा उनकी टीम द्वारा घाटा कोलान से अभियुक्त कलुवा पित्र भोला निवासी घाटाकोलान थाना बहिलपुरवा को 10 लीटर अवैध महुआ निर्मित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.