नगर पंचायत परिषद चित्रकूट का एक बार फिर गुलाबी गैंग ने किया घेराव

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट नगर पंचायत के अंतर्गत मोहनगढ़, रजौला ,चौबेपुर, पोखर वार, क्षीर, नौगांव ,कामता आदि बस्तियों के गरीब आदिवासी जिनको आज तक शासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुविधा प्राप्त नहीं हुई है। उनके हितों के लिए गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने नगर पंचायत परिषद का घेराव किया साथ ही कॉलोनी, शौचालय ,सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों ,की उपलब्धता उनसे गरीबों को समय पर प्रदान करने हेतु एक ज्ञापन सीएमओ को दिया ।साथ ही आधार कार्ड को लेकर एक ज्ञापन सीएमओ को प्रदान किया
।सीएमओ की अनुपस्थिति में फूड इंस्पेक्टर अग्निहोत्री ने ज्ञापन को लिया 500 से अधिक महिलाओं ने नगर पंचायत परिषद का घेराव किया। जिसमें गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल ने अधिकारियों के चमचों द्वारा उनके मातहतों द्वारा गरीब जनता से पांच सो व पंद्रह सौ, की कॉलोनी हेतु मांग की जा रही है इसके जांच के लिए भी गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर ने कहा कि यह लोग जो गरीबों के पास जाते हैं उनको तत्काल प्रभाव से चिन्हित करके उनको उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाए ।जिससे गरीबों का आर्थिक व मानसिक शोषण का जा रहा है । गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को टेलीफोन करके बताया कि आप गरीब असहाय लोगों को शासन द्वारा की गई सुविधाओं को अति शीघ्र उपलब्ध कराएं यदि आप ऐसा नहीं करते तो गुलाबी गैंग का जन आंदोलन निरंतर चलता रहेगा। और जनपद स्तर से लेकर जिला स्तर तक यह है गुलाबी गैंग का आंदोलन चलाया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत के द्वारा गरीबों के पास अपने गुंडे भेज करके उनको धमकाया जाता है कि यदि आप लोग गुलाबी गैंग के साथ प्रदर्शन या धरने में जाएंगे तो आप के खिलाफ मुकदमा लिख करके और जेल में डाल दिया जाएगा ऐसा यही एक गंभीर आरोप है जो गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर ने बताया साथ ही गरीब असहाय अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नगर पंचायत द्वारा नहीं मिल पाती है ।इसका आरोप भी लगाया गया ,।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट