*वृक्षारोपण है राष्ट्रीय एवं मानवीय कर्तव्य-डॉ रविकांत त्रिपाठी*

*वृक्षारोपण है राष्ट्रीय एवं मानवीय कर्तव्य-डॉ रविकांत त्रिपाठी*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ एवं भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम नगर में सरयू नदी तट पर काली चौरा मंदिर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर होमियोपैथिक चिकित्सा विकास महासंघ के ज़िला अध्यक्ष एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के ज़िला सह संयोजक डॉ रविकांत त्रिपाठी ने अपना विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कहा स्वस्थ एवं सुन्दर प्रकृति ही स्वस्थ व्यक्ति एवं मजबूत मनोदशा का निर्माण करती हैं, मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत व्यक्ति ही सशक्त एवं समृद्धि राष्ट्र का निर्माण करता हैं,इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमें पर्यावरण एवं प्रकृति को संरक्षित करना नितांत आवश्यक है, आज के दौर में हम अपनी दिनचर्या भूल चुके हैं, एक तरफ हम आधुनिक हो रहे हैं तो दूसरी तरफ पर्यावरण का दोहन भी कर रहे हैं जिसका परिणाम भी हमीं लोग भोग रहें हैं तरह तरह की महामारी, भिषण प्राकृतिक आपदाएं इत्यादि इसके ज्वलंत उदाहरण हैं, अतः हम सभी लोगों को अपना राष्ट्रिय एवं मानवीय कर्तव्य मानते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य अनवरत करते रहना चाहिए ताकी आने वाले समय एवं हमारी पिढ़ियो को हम प्राकृतिक आपदाओं एवं महामारियो से बचा सके।

इस अवसर पर सुशील मौर्य, विष्णु कांत त्रिपाठी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आदर्श गौड़, उमेश गौड़, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर