चिकित्सा अधिकारी गोवंश पशुओं के टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सा वाहन को किया रवाना
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर जिले के विकासखंड जहांगीरगंज परिसर में राजकीय पशु चिकित्सालय से एफएमडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पशुओं में होने वाली अनेक बीमारियों को टीकाकरण के माध्यम से रोका जा सकता है इसी को ध्यान में रखकर पशु चिकित्सालय से एफएमडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। डा रवींद्र कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि निःशुल्क टीकाकरण से पशुओं में होने वाली अनेक बीमारियों को रोका जा सकता है। पशु पालक इस निःशुल्क टीकाकरण अभियान का लाभ उठाकर अपने पशुओं को अनेक बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। पशु चिकित्सालय से तीन टीमों को गांव गांव पहुंचकर टीकाकरण करने के लिए रवाना किया गया है । इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री निवास यादव कमालपुर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर राना जहांगीरगंज, तीनों टीमों के प्रभारी मनोज कुमार, रणजीत सिंह, श्रीमती रचना सचान पशु धन प्रसार अधिकारी एवं फार्मासिस्ट गुलाब सोनी, चंद्रप्रताप सिंह, ईश्वरदत्त चौबे, सन्तोष कुमार यादव, अरविन्द कुमार , संजय उपाध्याय, संजय यादव, जामवंत सिंह, रामचन्द्र पांडेय, अनिल तिवारी, विनोद कुमार, विवेक पाल, ओमप्रकाश आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.