मोहर्रम शांतिपूर्व सम्पन्न कराने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कमिश्नर को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।मोहर्रम की तगड़ी तैयारियों के साथ कमिश्नरेट पुलिस की सतर्कता और सक्रियता ने बीते सभी त्योहारों की तरह चुनौतीपूर्ण मोहर्रम के त्यौहार को भी सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने में सफलता हासिल कर ली है। इसके लिए यहां के पुलिस कमिश्नर वरिष्ठ आईपीएस एडीजी अखिल कुमार ने वे सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं।जिससे मोहर्रम के चुनौतीपूर्ण त्यौहार को शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से संपन्न कराया।जिससे अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को शांतिपूर्ण मोहर्रम का जुलूस हो जाने पर भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संतोष गहमरी ने पुलिस कमिश्नर को पुष्पगुच्छ और प्रभु श्री कृष्ण का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कमिश्नर अखिल कुमार का चलाया हुआ ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान की प्रशंसा।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर