*जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में मौसम का मिजाज बदल गया है*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां बारां जिले के केई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश ने एक बार फिर किसानों की किस्मत पर पानी फेर दिया है रात भर से हो रही है रुक-रुक कर बारिश ने किसानों को फिर खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया है।आज रविवार प्रातः से पुनः शुरू हुए बारिश के दौर से किसानों की बड़ी चिंता सताने लगी है।कई किसानों की खलियान में कटी पड़ी कृषि उपज भीग गई तो कई किसानों की उपज मंडी में भीग गई है।फसल को बचाने के लिए किसान जतन करने की कोशिश कर रहे हें।

खेतों में पकी पकाई खड़ी फसल में व्यापक नुकसान हुआ है।उधर मूंडला बिसोती, बेरपुर में ओले गिरने के बाद किसानों के खेतों में लहलहा रही सोंधी खुशबू वाली धान की फसल आड़ी पड़ गई है।जिसमे व्यापक नुकसान है।ओर किसानों में भारी हताशा व्याप्त हुई है। पहले ऋणमाफी का झांसा देकर राजनेतिक पार्टीयो ने ठगा ओर अब राम जी रूठ रहे हें।आखिर जाये भी तो कहां जाये।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां