राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अठरू उपखंड मुख्यालय को बाराँ जिले से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 90 के गड्ढे आम राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हें।इस मार्ग पर ये हालात है कि दुपहिया व चौपहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल है। बाराँ जिले के इस राजमार्ग पर कवाई व छबड़ा में पावर प्लांट के भारी भरकम वाहन इस सड़क मार्ग से गुजरते हें। बीते पांच वर्ष पूर्व इस बाराँ –इकलेरा सड़क मार्ग का निर्माण 122करोड़ की राशि से गावड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा करवाया गया था। जिस पर सड़क की क्षमता 40 टन वजन की थी।मगर पावर प्लांट के भारी भरकम वल्गर 60 से 80 टन वजन लेकर इस मार्ग से गुजरते हें।जिससे सड़क गारंटी समय के साथ ही खत्म हो गई है।इस सड़क के गड्डों के चलते हर माह 2–4 दुर्घटना सीधी भिड़ंत की होने लगी है।यदि समय रहते इस सड़क के गड्डों को दुरस्त नहीं किया तो कभी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अठरू
You must be logged in to post a comment.