उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सावन लाया है तीज का त्यौहार ,बुला रही है आपको खुशी की बहार हरियाली तीज व राखी पर्व की तैयारी हेतु हिना गोयल डा.चीनू जैन वआभा शर्मा ने संयुक्त रूप में पहनावा प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय होटल हीरा कुंज रैजीडैंसी में आयोजित किया गया जिसमें जयपुर,अलीगढ़ आगरा दिल्ली व मथुरा की आत्मनिर्भर महिलाओं ने अपने खूबसूरत सामान की स्टाल लगाई कार्यक्रम का शुभारम्भ मथुरा जनपद की जी एस टी ज्वाइन्ट कमिश्नर प्रीती शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया आगन्तुक अतिथियों ने एक्जीवीशन का भरपूर लुत्फ उठाया और जमकर खरीददारी की इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्शण था वृन्दावन से आईं विधवा निराश्रित वृद्ध माताऐं जिन्है थीम एशोसिएट डा.प्रतिभा शर्मा के सहयोग से मंच प्रदान किया माताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तदोपरान्त हिना गोविल व डा.चीनू जैन ने सभी माताओं को भोजन प्रसादी व वस्त्र व नगद धनराशि प्रदान की माताऐं उपहार पाकर बहुत खुश हुईं और आयोजकों की भूरी भूरी प्रशंसा की मुख्य अतिथि जी एस टी ज्वाइंट कमिश्नर प्रीति जी ने कहा मावव समाज प्रगति के नित नये सोपान चढ़ता जा रहा है ,लेकिन अबभी उसमें विश्व बन्धुत्व की भावना पनप पाई है ।तमाम प्रगति के बावजूद इस धरा पर बहुत से वंचित हैं,जिनकी गरीबी को सम्पन्न लोग खत्म तर सकते हैं।ऐसी असहाय वृद्ध महिलाओं की सेवा करके उनके साथ खड़े होकर पहनावा ग्रुप ने महानतम कार्य किया है। इस मनोरम पल की साक्षी बनी डा. निहारिका डा.चारू जैन डा.रश्मि गोयल एन्टी रोमियो टीम प्रभारी अलका रानी डा. रोली बंसल,प्रवीन सिंह अनीता चावला गीता नथानी गिर्राज महाराज कालेज की प्रबधिंका अनुराधा शुक्ला टेरो कार्ड रीडर प्रतिमा सिंह सभी अतिथियों को समृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम को यादगार बनाया । वृन्दावन में निवासरत वृद्ध असहाय निराश्रित माताओं के साथ पहनावा की टीम का समय बिताने और उन्हें उपहार भैंट कर सम्मानित करने हेतु डा.प्रतिभा शर्मा ने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.