जिलाधिकारी ने भूजल सप्ताह के विजेताओं के छात्रों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।भूगर्भ विभाग द्वारा 16 से 22 जुलाई के बीच मनाए जा रहे भूजल सप्ताह के अंतर्गत सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार ने कौशल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज की विजेता बच्चियों को प्रतीक चिन्ह और पौधे देकर उनका सम्मान किया।इसके पूर्व भूगर्भ विभाग द्वारा जल संरक्षण एवं पानी के बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित स्लोगन,पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता तथा रैली में विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।छात्राओं ने जल की महत्ता पर कविता पाठ करके सभागार में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।संपन्न प्रतियोगिता में विजेता बेटियों को पुरस्कृत करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार ने पानी की बरबादी को रोकने के लिए छोटे छोटे प्रयासों को घर से ही शुरू करने का सुझाव दिया।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे पानी के महत्व को जन जागरूकता के माध्यम से समाज के सामने लाने का कार्य करें।इस अवसर पर भूगर्भ विभाग से अधीक्षण अभियन्ता अवधेश कुमार,जल वैज्ञानिक अविरल सिंह,अवर अभियंता गोपाल गुप्ता,विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ स्मित तिवारी,सर्वेश तिवारी मौजूद रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर