उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर सचेंडी थाना स्थित बिनौर में मां के फटकारने करने के बाद 15 वर्षीय एक लड़का घर से भाग गया,लेकिन थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सौरव प्रताप उपनिरीक्षक राजदीप तिवारी और हेडकांस्टेबल बेटा लाल सकुशल बरामद कर के परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। उप निरीक्षक सौरव प्रताप ने बताया कि बिनौर निवासी अभय ने अपने पुत्र मनोज दिवाकर आयु 15 वर्ष की माँ के फटकारने पर नाराज होकर कहि चला गया था।उन्होंने अपनी लड़के को हर जगह तलाश करने की हर संभव कोशिश की परंतु उन्हें उसकी कोई खबर नहीं मिली है।जिसको लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिसको लेकर परिजनों की शिकायत पर उपनिरीक्षक सौरव प्रताप और उनकी टीम ने ऑपरेशन तिनेत्र की सहायता से लड़के की तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस ने लड़के को दो घँटे में सकुशल बरामद कर लिया।पुलिस ने लड़के के बयान दर्ज करवाए गए जिसमें लड़के ने बताया कि उसकी मां द्वारा डांटने पर वह घर छोड़कर चला गया था।पुलिस टीम ने लड़की के माता-पिता को लड़के के साथ लड़ाई झगड़ा न करने तथा उसे प्यार से समझाकर अपने साथ रखने की हिदायत के साथ ही लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया।परिजन अपनी बेटे को वापस पाकर बहुत खुश हुए और उन्होंने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.