साहित्यकार डॉ. उदयराज मिश्र को मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर।हिंदी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान व लेखक मुंशी प्रेमचंद की 144 वीं जयंती पर मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान से नवाजा गया है।यह सम्मान उक्त श्री मिश्र को साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु देश की प्रतिष्ठित संगम अकादमी,कोटा,राजस्थान द्वारा प्रदान किया गया है।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,माध्यमिक संवर्ग के मण्डलीय अध्यक्ष व साहित्यकार उदयराज मिश्र के अबतक 25 साझा काव्यसंग्रह सहित शताधिक निबंध देश-विदेश की प्रमुख पत्रिकाओं व समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं।इसके अलावा श्री मिश्र राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के साथ-साथ अनेक सरकारी व सांस्कृतिक संगठनों द्वारा अबतक सम्मानित हो चुके हैं।
श्री मिश्र के समान्नित होने पर प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,उमेश कुमार पांडेय,जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह सहित अनेक शिक्षाशास्त्रियों व विद्वानों ने खुशी का इजहार किया है।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.