गाजेबाजे के साथ समारोहपूर्वक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष ओ.पी.सिंह रिटायर
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर।जिले के पूर्वी छोर पर स्थित ख्यातिप्राप्त गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के प्रधान लिपिक व माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह अपनी अधिवर्षतापूर्ण कर आज रिटायर हो गये।इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन ने वृहद स्तर पर कार्यक्रम को आयोजित कर उनको सम्मानपत्र,अंगवस्त्र,स्मृतिचिन्ह प्रदान करते हुए गाजे बाजे के साथ घरतक पहुंचाकर विदाई दी।जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2004 के राजेसुलतानपुर कांड के नाम से विख्यात शिक्षकों व पुलिस प्रशासन तथा तत्कालीन सरकार के नुमाइंदों के मध्य हुए संघर्ष में जेलयात्रा कर चुके उक्त श्री सिंह पिछले एक दशक से भी अधिक समय से माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के निर्विवाद जिलाध्यक्ष भी हैं।विभाग व विद्यार्थियों के मध्य इनकी छवि एक कर्मठ और उदारमना व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध है।
इस अवसर पर उक्त श्री सिंह के अभिनंदन सहित विदाई समारोह का मुख्य आयोजन कॉलेज के सभागार में प्रबन्धक सर्वेंद्रवीर विक्रमसिंह व प्रधानाचार्य कप्तान सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद व माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय मंत्री उदयराज मिश्र ने किया।जिसमें शिक्षक श्यामकेतु सिंह,राजेश मिश्रा,पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम नारायण सिंह सहित अनेक विद्वानों ने ओम प्रकाश सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व की सराहना करते हुए भावी जीवन के भाष्वर होने की मंगलमयी कामना के साथ श्रीरामचरितमानस की प्रति भेंट की।
समारोह कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात बैंड बाजे व भांगड़ा टोलियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरे विद्यालय परिवार ने उक्त श्री सिंह के घर तक साथ साथ जाकर विदाई दी।जहाँ उनकी पत्नी ने उनकी आरती उतारते हुए उनपर पुष्पवर्षा करते हुए अभिनंदन किया और केक काटकर एकदूसरे का माल्यार्पण करते हुए नई पारी को पूरे जोशोखरोश से निभाने की शपथ ली।इस अबसर पर विद्यालय परिवार के साथ साथ अवकाशप्राप्त शिक्षक अर्जुन मिश्र,हरिप्रसाद यादव, दयाराम यादव, विनोद कुमार सिंह,प्रेम शंकर सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह व क्षेत्र के अनेक गणमान्य व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.