43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने प्रतिबंधित सामान मटर व मटर दाल के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर शुक्रवार 06/03/2020 को सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने 01(एक)नेपाली तस्कर जिसका नाम:-
01:- निराले मुसलमान पुत्र शम्मी मुसलमान, गांव-बैदोली, थाना- तौलिहवा, जिला- कपिलवस्तु (नेपाल) को नेपाल से भारत प्रतिबंधित सामान नेपाली मटर-150किलोग्राम, मटर दाल 50 किलोग्राम की मोटरसाइकिल से तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 556/1(54) के पास गिरफ्तार किया ।

उपरोक्त तस्कर को जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा, जिला-सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा ने, जब्त प्रतिबंधित सामान व मोटरसाइकिल की कुल कीमत रुपये- 50,000/- आंका है ।

इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा की गश्त पार्टी में मुख्य आरक्षी अरूप गोस्वामी,एo साथिया राज, आरक्षी संदीप प्रजापति, आरक्षी लाल बहादुर ठाकुर शामिल रहे।

43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप- कमान्डेंट मनोज कुमार ने बताया कि, बल के जवान भारत नेपाल सीमा पर हो रही प्रतिबंधित सामान एवं खादय सामग्री की तस्करी की रोकथाम के लिये आसूचना एकत्रित करके विशेष गस्ती ,नाका एवं सघन चेकिंग के द्वारा प्रतिदिन तस्करों की धरपकड़ कर रहे है। जिससे तस्करी में सक्रिय तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके ।

रिपोर्ट-अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर