श्री कृष्ण जन्माष्टमी:भव्य सजाई गई झांकी,भक्तिमय हुआ वातावरण

श्री कृष्ण जन्माष्टमी:भव्य सजाई गई झांकी,भक्तिमय हुआ वातावरण

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

जलालपुर।अंबेडकर नगर। सोमवार को नगर से लेकर गांव तक चहुंओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सजी झांकियों ने सभी का मनमोह लिया।भगवान श्रीकृष्ण की पलटू साहब मंदिर मो छाछू,संगत मंदिर पश्चिम तरफ के बाहर,शिवाला मंदिर,रामजानकीमंदिर,कोतवाली जलालपुर, पोस्ट ऑफिस प्रांगण,श्री शीतला मठिया मंदिर,बोर्डिंग हाउस समेत विभिन्न मंदिरों झांकियां सजाई गई।बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा का रूप धारण कर मनमोहन प्रस्तुतियां भी दी। देर रात्रि तक भजन कीर्तन चलता रहा। नगर में श्री कृष्णा और राधा के प्रसंगों से जुड़े बजा रहे भक्ति गीतों ने माहौल को पूरी तरीके से भक्तिमय बना दिया था। विभिन्न कार्यक्रमों में नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सोनी,नगर महामंत्री विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़, विनोद मौर्य,नगर मंत्री अमित गुप्ता,मनोज पांडे समेत श्रद्धालु मौजूद रहे। कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही । रात्रि में बारह बजते ही भक्तों ने खीरा चीरकर प्रतीकात्मक रूप से प्रभु जन्म की औपचारिकता पूर्ण की। श्रद्धालु श्रीकृष्ण रूपी बच्चों को पालने में झूला झूलने लगे, भगवान समेत उनकी भी पूजा-अर्चना की गई।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

error: Content is protected !!