यूं पी एस बुजुर्गो के लिए महत्वपूर्ण है अशोक कुमार जाटव 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। भाजपा नेता अशोक कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से चल रही पुरानी पेंशन स्कीम की मांग मोदी सरकार ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम लाकर लगभग पूरी कर दी है। कर्मचारियों की मांग थी कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें हर महीने एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में दी जाए। केंद्र सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को आखिरी 12 महीने में निकाले गए औसत मूल वेतन के 50 फीसदी के बराबर पेंशन देने का फैसला कर लिया है और यह 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा।यूनिफाइड पेंशन स्कीम की मंजूरी पर भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। अशोक कुमार जाटव ने कहा कि इस स्कीम के जरिए कर्मचारियों के सम्मान के साथ-साथ उनके भविष्य की चिंता को भी सरकार ने समझा है। भाजपा सरकार सदैव से सभी वर्गों का सम्मान करतीं हैं। उन्होंने ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम बुजुर्गों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

error: Content is protected !!