वरासत करने में लेखपाल ने कर दिया खेल,भाई के नाम वरासत आविवाहित बहन को किया बेदखल
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट अन्तर्गत ग्राम शंकरपुर वर्जी मे वरासत करने में लेखपाल का बड़ा कारनामा सामने आया है जिसमें लेखपाल ने भाई को वारिस बनाया और अविवाहित बहन को बेदखल कर दिया। लेखपाल के कारनामों से परेशान लोगो ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर क्षेत्रीय लेखपाल को निलंबित करने की मांग की है। आपको बता दें कि ग्राम शंकरपुर वर्जी में गाटा संख्या 231ख और 251 संक्रमणीय भूमिधरी है जिसमें सालिकराम सह खातेदार है जिनकी मृत्यु हो चुकी है और पत्नी की भी मौत हो चुकी है। वर्ष भर में दोनों पति पत्नी की मौत हो जाने पर परिजन वरासत के लिए लेखपाल से मिले और मृतक पति पत्नी के एक मात्र पुत्र और अविवाहित पुत्री को वारिस बनाने को कहा लेकिन लेखपाल विवेक कुमार ने वरासत में सिर्फ मृतक के पुत्र को शामिल किया और अविवाहित पुत्री को छोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि लेखपाल को सारे साक्ष्य देने के बाद भी बिना जांच पड़ताल किए धन से प्रभावित होकर मृतक के पुत्र नीरज की वरासत कर दिया जबकि अविवाहित पुत्री ज्योति उर्फ रूबी का नाम छोड़ दिया। परिजनों ने लेखपाल को हटाने के साथ जांच कर लेखपाल को निलंबित करने की मांग जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर से की है।
You must be logged in to post a comment.