लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़

पेड़ से लटकती मिली युवक की लाशः

जमीन से छू रहे थे घुटने शरीर पर चोट के निशान, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस*

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ में एक युवक की लाश पेड़ से लटकती पाई गई है। जिन स्थितियों में शव मिला है, वह हत्या की ओर इशारा करता है, क्योंकि शव जमीन पर घुटनों के बल लटकता मिला। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं। घटना पारा थाना क्षेत्र की है।मौके पर पुलिस पहुंची है लेकिन किसी ने अभी तक शव की पहचान नहीं की है। पुलिस ने आसपास के थानों में तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पहचान की अपील जारी की गई है।जानकारी के मुताबिक मुजफ्फर खेड़ा गांव पारा इलाके में 26 साल के युवक का शव आम के बाग में फंदे से लटकता मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके से पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त शुरू की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों की मानें तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं और घटनास्थल पर संघर्ष के निशान मिले हैं।ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान की जा रही है। इंस्पेक्टर पर ब्रजेश वर्मा ने बताया कि अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि हो पाएगी।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत

error: Content is protected !!